आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस आरामदेह कार कहीं चिता में तब्दील ना हो जाए..इसका खयाल रखने की जरुरत है. थोड़ी सी सावधानी और थोड़ा सा बचाव जिंदगी बचा सकती है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कार में आग लगती है तो किस तरह से आप इससे निपट सकते हैं. सबसे पहली बात तो ये जान लीजिए कि कार में आग लगने की चार मुख्य वजह हो सकती है.