लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी संसद में बैठते थे तो सांसदों को नियम कायदे समझाते थे, लेकिन मसूरी में सैर सपाटे के लिए गए तो खुद ही नियम तोड़ बैठे लेकिन उनका मिजाज देखिए, उन्होंने कोई शेखी नहीं बघारी, बल्कि सीधे सीधे अपना चालान कटवा लिया, और अपनी गलती भी मान ली.