प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर मोदी ने प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. पीएम मोदी ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर विशेष पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मौजूद रहे.प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी बतौर ट्रस्टी शामिल होंगे. इस बैठक में उनके साथ केशुभाई पटेल और लालकृष्ण आडवाणी भी हिस्सा लेंगे. ये दोनों भी मंदिर के ट्रस्टी हैं.