14वीं लोकसभा के दौरान सदन में अक्सर डांटते और मुस्कुराते स्पीकर सोमनाथ चटर्जी सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. सोमनाथ चटर्जी ने इसका एलान कर दिया है. सोमनाथ ने कहा कि बीता साढ़े चार साल उनके लिए कोई ऐसा वक्त नहीं रहा जिसे वे खुशी से याद करें.