पंजाब के कपूरथला में एक बेटे ने पिता के साथ मिलकर अपने ही चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. शख्स के मर्डर की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया गया है कि कुछ दिन पहले मारे गए शख्स का ढाबे के नजदीक चाय-पकोड़े की दुकान को लेकर अपने भतीजे से विवाद हो गया था जिसकी रंजिश रखते हुए देर रात बाप-बेटे ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर शख्स को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है जबकि दो व्यक्ति फरार चल रहे हैं. वीडियो देखें.