2014 लोकसभा चुनाव की चिंता के लिए जयुपर में कांग्रेस के चिंतन शिविर की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस की तमाम बड़ी हस्ती चिंतन शिविर में मौजूद हैं. शिविर का आगाज करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि वक्त आ गया है जब कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए. सोनिया गांधी ने कहा कि देश की सबसे प्रमुख पार्टी होने के नाते कांग्रेस की ये जिम्मेदारी है कि देश के गंभीर मुद्दों को लेकर सजग रहे.