महाराष्ट्र में चुनावी समर उफान पर है और कभी राज ठाकरे सोनिया गांधी पर व्यंग वाण छोड़ रहे हैं तो कभी बाल ठाकरे. बाल ठाकरे ने सामना में कहा है कि सोनिया को शिवाजी के बारे में हमें पढ़ाने की जरुरत नहीं. बाल ठाकरे ने कहा कि सोनिया खुद जो बोलती हैं वो भी किसी और का लिखा हुआ होता है.