कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया.
On Saturday, Congress Working Committee took a big decision. UPA Chairperson Sonia Gandhi was nominated as interim Congress President. According to the sources, top brass leaders agreed with her name. Ghulam Nabi Azad said that Sonia Gandhi is the new Congress president.