scorecardresearch
 
Advertisement

संसद की रणनीति पर सोनिया गांधी की बैठक, अहमद पटेल-जयराम रमेश मौजूद

संसद की रणनीति पर सोनिया गांधी की बैठक, अहमद पटेल-जयराम रमेश मौजूद

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोमवार को पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है और इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने की रणनीति बनाई जा सकती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस भी अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश कर रही है. शिवसेना और एनसीपी की तरह कांग्रेस के सभी 44 विधायकों को भी होटल में ठहराया गया है.

Amidst the ongoing political drama in Maharashtra, the Supreme Court will resume hearing on a petition filed by NCP-Shiv Sena-Congress against the decision taken by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari. Meanwhile, a meeting held at 10 Janpath, the official residence of Congress interim president Sonia Gandhi. Top party leaders including Ahmed Patel and Jairam Ramesh were present at the party meeting. Watch this ground report from 10 Janpath.

Advertisement
Advertisement