scorecardresearch
 
Advertisement

शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं सोनिया गांधी

शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं सोनिया गांधी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर निधन हो गया. उन्होंने एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में आज आखिरी सांसे लीं. इसके बाद शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनकी बहन के घर ले जाया गया. जहां तमाम नेताओं का शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है. इस दौरान कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची. देखें वीडियो.

Former Delhi Chief Minister and senior Congress leader Sheila Dikshit died in the age of 81 on Saturday in New Delhi. Political leaders from different parties paid tribute to Sheila Dikshit at the residence of her sister. Congress chairperson Sonia Gandhi also visited to pay her last respects, watch video.

Advertisement
Advertisement