कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया, लेकिन इस सवाल पर वो मौन रहीं कि लाल किले पर अगला तिरंगा कौन फहराएगा. सोनिया ने जब पत्रकारों से बात करते हुए आजादी की बधाई दी तो पत्रकारों ने भी लगे हाथों ये सवाल दाग दिया कि क्या मनमोहन सिंह ही अगली बार भी लाल किले पर झंडा फहराएंगे तो वो बिना कुछ जवाब दिए वहां से आगे बढ़ गईं.