यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 64 वां जन्मदिन है. इस मौके पर वडोदरा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंदीदा नेता के लिए 64 किलो का जंबो केक बनवाया. हालांकि सोनियां गांधी ने वाराणसी बम ब्लास्ट के मद्देनजर जन्मदिन ना मनाने का फैसला लिया है लेकिन कार्यकर्ता कहां मानने वाले हैं.