कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई के लिए देश का नंबर वन राजनीतिक परिवार भी स्टेडियम पहुंचा. सोनिया और राहुल ने पहले पहलवानी के दांव-पेच देखे. फिर पहुंचे भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे हॉकी का मैच देखने. खास ये रहा कि दोनों ही जगह मां-बेटे आम दर्शकों के बीच बैठे दिखे.