कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. आज सुबह वे फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो भारी संख्या में उनके स्वागत के लिए पार्टी के लोग इकट्ठा थे. सोनिया ने इसके बाद स्थानीय आईटीआई में एक समारोह में हिस्सा लिया. सोनिया एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर भी पहुंचीं, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया.