कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की 2016 में सियासत से रिटायर करने की कोई योजना नहीं है. एक किताब के माध्यम से यह खबर आई थी कि सोनिया गांधी 2016 में रिटायर करेंगी. यह बात खुद सोनिया ने लोकजनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान को बताई. पासवान ने सोनिया के साथ एक मुलाकात में इस ‘अफवाह’ के बारे में उनसे पूछा था.