मशहूर गायक सोनू निगम के एक टवीट से विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. उनके ट्वीट का लोब्बोलुआब ये है कि अजान की आवाज से उन्हें दिक्कत होती है. इससे उनकी नींद खुल जाती है. सोनू ने ट्वीट पर लिखा है कि मैं मुसलमान नहीं हूं लेकिन हर सुबह मेरी नींद अजान की आवाज से खुलती है. मुझ नहीं लगता कि ऐसा किसी मंदिर या गुरुदारे मे किया जाता है. सच बोलें तो ये सीधे-सीधे गुंडागर्दी है.