दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समारोह कुंभ में लाखों लोग हिस्सा ले रहे हैं. वहीं लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद ने इस मंच का उपयोग अच्छे स्वास्थ्य का संदेश फैलाने के लिए इस्तेमाल किया. प्रयागराज के कुंभ मेले ने इस वर्ष दुनियाभर के लाखों लोगों को आकर्षित किया है और उनमें से एक प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद भी थे. उन्होंने कुंभ में सबसे बड़े दीपक का उद्घाटन किया. सोनू ने कार्यक्रम में भाग लेकर एक स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.
Bollywood actor Sonu Sood set alight the largest oil lamp (diya) and spread awareness about good health and healthy lifestyle in Prayagraj. The colossal diya manufactured in Mumbai, Mira Steels measuring 476.5mm in height, and 2390.6mm in diameter was installed at the Ardh Kumbh Mela in the city. Watch this video for more details.