पंद्रह साल से कराची में मां-बाप की याद में तड़प रही गीता जल्द भारत लौटेगी. पाकिस्तान में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद गीता को वतन वापसी की इजाजत मिल गई है. गीता को वापस भारत लाने की प्रक्रिया के बाद उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. इसके बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा.