शनिवार को लखनऊ में विधानसभा के सामने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेल किराये में शुक्रवार को की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ सपा कार्यकर्ता विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.