उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद अब चुनाव अभियान में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ही मुख्य भूमिका में रहेंगे. इसी के तहत सपा और कांग्रेस की साझा रणनीति का नया स्लोगन तैयार हो चुका है. गठबंधन मोदी को केंद्र में रखकर यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुका है.चुनाव अभियान में यह बात उठाई जाएगी कि अखिलेश और राहुल युवा चेहरे हैं और यूपी में इनकी जड़ें बहुत मजबूत हैं. कैंपेन की थीम होगी 'अपने लड़के Vs बाहरी मोदी'. पूरे चुनाव में इस स्लोगन और रणनीति के साथ बीजेपी को घेरने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर के इस स्लोगन और रणनीति को अखिलेश, राहलु और प्रियंका की हरी झंडी मिल चुकी है.