जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, 18 बार अयोध्या दौरे पर जा चुके हैं. अयोध्या के विकास को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव समेत बड़े नेताओं ने अयोध्या से किनारा कर लिया. यही सवाल जब चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से किया तो वे अयोध्या में अखिलेश सरकार के दौरान कराए गए विकास का जिक्र करने लगे. उन्होंने बीजेपी पर धर्म की राजनीतिक करने का आरोप भी लगाया. देखें पूरा वीडियो.
CM Yogi visited Ayodhya eighteen times during his government. At the same time Samajwadi Party top leaders avoiding the Ayodhya. When Aajtak Anchor Chitra Tripathi asked the same question to SP Leader Anurag Bhadauriya He said we have done tremendous work in Ayodhya but BJP is doing politics. Watch full Video.