नए साल की रात बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई शर्मनाक छेड़खानी के बाद अब नेताओं के और भी शर्मनाक बयान सामने आ रहे हैं. ताज़ा बयान आया है समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी का जिनका कहना है कि जहां पेट्रोल होगा आग आने से वहां आग तो लगेगी ही.