पीएम मोदी के घोर आलोचक रहे सपा नेता आजम खान अब उनके मुरीद हो गए हैं. शनिवार को अजान सुनकर संबोधन रोकने पर आजम ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है. दरअसल शनिवार त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान अजान का वक्त होने पर पीएम ने अपना संबोधन रोक दिया था. आजम ने नोटबंदी पर भी पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास नोटों का जखीरा था, उसे मोदीजी ने छीन लिया.