समजावादी पार्टी नेता और अखिलेश के मंत्री राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी औऱ अमित शाह की तुलना आतंकवादी से कर दी है और कहा है कि ये दोनों दहशत फैलाना चाहते हैं. डर का वातावरण फैला रहे हैं. इससे पहले आजम खान ने पीएम मोदी को रावण कहा था.यूपी में बढ़ी चुनावी सक्रियता के बीच सियासी हमले भी तेज हो गए हैं और बार नेता अपनी हदें लांघते भी दिख रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और अखिलेश सरकार में मंत्री राजेंद्र चौधरी का. राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना आतंकवादियों से कर दी. बीजेपी ने इस मामले पर करारा पलटवार किया है.