सवाल ये है कि क्या वक्त से पहले होंगे चुनाव? मुलायम का गुस्सा क्या कोई सियासी हलचल मचाने वाला है या फिर ये सब महज सियासी स्टंट है. समाजवादी पार्टी कहती है कि इसी साल चुनाव होंगे और पीएम कहते हैं कि सरकार अपना शासन पूरा करेगी.