पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. भोपाल में विधानसभा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक दफन कर नाराजगी जताई. इस प्रदर्शन के दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग तेज की.