संसद के कामकाज से निराश हैं लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार. शुक्रवार को खत्म हुए बजट सत्र को लेकर मीरा कुमार का कहना है कि हंगामे का सबसे ज्यादा नुकसान प्रश्न काल को उठाना पड़ता है, जबकि ये वक्त जनता से जुड़े मुद्दों का होता है. राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने भी अनुशासनहीनता और वक्त की बर्बादी पर चिंता जताई है.