राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट पर एक बार फिर से निशाना साधा. गहलोत ने कहा, ये नई पीढ़ी के लोग अगर खुद ही हॉर्स-ट्रेडिंग को पसंद करेंगे, उसका हिस्सा बनेंगे तो क्या ये देश को बर्बाद नहीं करेंगे. क्या मीडियो को यह बात नहीं दिखती. सिर्फ अच्छी अंग्रेजी बोल लेना सब कुछ नहीं होता. देखें वीडियो.
Amid the high voltage political drama in Rajasthan, CM Ashok Gehlot slammed Sachin Pilot. Gehlot accused him of horse-trading. Ashok Gehlot said, If the new generation of politicians is involved in horse-trading, will it not destroy the country? Speaking good English is not everything. Watch video.