जब राजनाथ सिंह को देश का गृहमंत्री बनाया गया था, तो उनके सामने बड़ी चुनौती थी. आतंकवाद की मार झेल रहे एक देश में फिर से सुरक्षा की भावना को जिंदा करना था. 26 मई को बीजेपी के दो साल पूरे हो गए हैं. इन दो सालों में कितना कुछ हासिल हुआ है और अगले तीन सालों में क्या-क्या हासिल करना है, इसपर चर्चा करने के लिए आजतक ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से खास बातचीत की.