जिस तरह से मिलावट की खबरें आ रही हैं ये जरूरी हो गया कि मिठाई खरीदने में समझदारी बरती जाए. पुणे के लोगों के लिए ये काम आसान किया है शहर के व्यापारियों के एक संगठन ने. खूब सारे लड्डू तैयार कि जा रहे हैं किफायती भी और सेहतमंद भी.