दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार तो मना ली है लेकिन सरकार चलाने की राह लगातार मुश्किल होती जा रही है. खासकर उपराज्यपाल नजीब जंग से अधिकारों और वर्चस्व की जंग को लेकर. कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने कहा था कि सभी फाइलें राजभवन नहीं जाएंगे लेकिन अब एलजी ने दिल्ली सरकार को हिदायत दी है कि सभी फाइलों का रास्ता राजभवन होकर ही गुजरेगा.
special programme on jung and kejriwal controversy