मौत का स्वाइन फ्लू एक ऐसा वायरस जो जिस्म में दाखिल होता है, तो जानलेवा बन जाता है. और ये वायरस देशभर में तेज़ी से फैल रहा है. ये समझ लीजिए कि स्वाइन फ्लू देश के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मरीज़ों से अस्पताल पटे पड़े हैं, मरीज दर दर भटक रहे हैं, तो राजस्थान से लेकर गुजरात तक, मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक, और हिमाचल से हरियाणा तक. स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. तो स्वाइन फ्लू से मौत का आंकड़ा रात और दिन के बीच बदल रहा है.
special programme on swine flu effect