scorecardresearch
 
Advertisement

क्योटो जैसी बनेगी हमारी काशी!

क्योटो जैसी बनेगी हमारी काशी!

क्योटो जैसी बनेगी काशी. गुरुवार को काशी को क्योटो जैसा बनाने के मिशन में पहला कदम उठा है. क्योटो के डिप्टी मेयर कनिशि ओगासावरा दो दिन के दौरे पर वाराणसी में हैँ. अपनी छह सदस्यीय टीम के साथ ओगासावरा काशी दौरे पर आए हैं. उनका ये दौरा दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्योटो दौरे से जुड़ा हुआ है. इसे यूं भी कह सकते हैं कि जापानी मेहमान पीएम मोदी के सपनों को पूरा करने के मिशन में आए हुए हैँ.

special programme on varanasi will reconstruct like quoto

Advertisement
Advertisement