21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है. भारत में इसे मनाने की तैयारी जोर शोर से जरुर चल रही है हालांकि विवादों के बीच विरोध के सुर भी बुलंद होने लगे हैं लेकिन योग के लाभ ऐसे हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में योग तेजी से लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन रहा है. तभी तो इस्लामाबाद में ना सिर्फ योग की क्लास लग रही है बल्कि 21 जून को वहां सूर्य नमस्कार भी होगा.
special programme on yoga effect in pakistan