जिन बाबाओं को भक्तों ने आसमान पर बैठा दिया था. वही भक्त बाबा और राधे मां पर सवालों से वार कर रहे हैं. विवादों में घिरीं राधे मां ने पहली बार कैमरे के सामने चुप्पी तोड़ी. शुक्रवार रात औरंगाबाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब में राधे मां ने सिर्फ ये कहा कि भगवान उनके साथ इंसाफ करेगा.