आधे हिंदुस्तान में बाढ़ की विनाशलीला चल रही है. बाढ़ ने महाराष्ट्र के सांगली में कोहराम मचा रखा है. सैकड़ों गांव बाढ़ में डूब चुके हैं. बाढ़ में लोग फंसे हैं, मवेशी फंसे हैं. एनडीएम की टीमें लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर ले जा रही हैं. जो हाल सांगली का है, कुछ वही हाल है कोल्हापुर का है. मध्य प्रदेश के मंडला में भी बाढ़ की विनाशलीला चल रही है. नर्मदा नदी उफनाई हुई है. तेज लहरों से कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. तस्वीरों में देखें बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल.
Rains continued to wreak havoc in parts of India with landslips and floods throwing life out of gear in Kerala leaving 22 people dead over the past three days. Several districts of Maharashtra, Madhya Pradesh and Chhattisgarh are also facing the wrath of nature. Watch this video for more details.