जम्मू-कश्मीर में 3 साल 3 महीने तक साथ चलने के बाद बीजेपी ने पीडीपी का दामन छुड़ाकर अपनी राह अलग कर ली है. उसके ऐसा करने से राज्य में महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ गया है. राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश भी राज्यपाल द्वारा कर दी गई है. ऐसे में राज्य की बागडोर अब राज्य सरकार से छिटककर केंद्र के पास आ जाएगी. अब देखना होगा कि केंद्र की मोदी सरकार वहां पर स्थिति को बेहतर कर पाती है या नहीं.