scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में मना करवा चौथ का त्योहार, सुहागिनों ने किया चांद का दीदार

देशभर में मना करवा चौथ का त्योहार, सुहागिनों ने किया चांद का दीदार

आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. अपने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए सुहागिनों ने सुबह से व्रत रखा और जैसे-जैसे जिस जिस शहर में चांद का दीदार हो रहा है, सुहागिनें अपना व्रत तोड़ रही हैं. हम आपको बता दें कि करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं पार्वती और गणेश जी का पूजन करती हैं. दिल्ली से लेकर चंडीगढ तक महिलाएं करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं.

Karwa Chauth festival observed specially by married women for the long life of their husbands. A day of nirjala fast Women break their fast on sighting of the moon. Watch the celebrations of KarwaChauth in different areas.

Advertisement
Advertisement