असम के हिंसा प्रभावित चार जिलों में जहां क्षेत्रीय वर्चस्व के नाम पर नरसंहार किया जा रहा है. बाहरी लोगों को निकालने के नाम पर बर्बर सुलूक किया जा रहा है. ये तो आतंक है और इसका घिनौना चेहरा मंगलवार से ही दिख रहा है. 80 से ज्यादा लोग मौत के घाट उतारे जा चुके हैं, हजारों लोग घर छोड़ चुके हैं. आखिर ये सब क्यों हो रहा है. देखिए ग्राउंड जीरो से हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
Special Report of 25th December 2014 on Assam Killings