राजनीति के इस भक्तिकाल में राहुल गांधी की शिवभक्ति और बीजेपी की रामभक्ति कुछ इस तरह टकराई कि जंग सीधे भारत के मध्यकालीन इतिहास में जा घुसी. बीजेपी को बरबस बाबर और खिलजी की याद आ गई. बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव ने ट्वीट किया कि 'राहुल गांधी निश्चित रूप से एक 'बाबर भक्त' और 'खिलजी के रिश्तेदार' हैं।' वहीं, साक्षी महाराज ने राहुल को खिलजी की औलाद तक बता दिया.