scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी मिसेज 'शी' पेंग लियुआन की!

कहानी मिसेज 'शी' पेंग लियुआन की!

आज भारत और चीन के बीच रिश्तों की एक नई कहानी लिखी गई है. वो कहानी जो कूटनीति से आगे लोगों के रिश्तों से जुड़ी है. इस कहानी में अगर एक पात्र चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं तो दूसरी किरदार हैं उनकी पत्नी पेंग लियुआन. पेंग मानों भारत में चीन की सांस्कृतिक दूत बनकर आई हैं. उन्होंने अहमदाबाद में भी अपने गाने का हुनर दिखाया और राजकपूर के फिल्म का गाना, मेरा जूता है जापानी गाकर समां बांध दिया और फिर दिल्ली में उन्होने बच्चों के बीच अपनी कैलीग्राफी के हुनर से सबका दिल जीत लिया.

special show on china first lady Peng Liyuan

Advertisement
Advertisement