scorecardresearch
 
Advertisement

रेगिस्तान में बरपा बाढ़ का कहर

रेगिस्तान में बरपा बाढ़ का कहर

बाढ, बारिश और बर्बादी, आजकल राजस्थान की यही कहानी है. समूचा पूर्वी राजस्थान जलमग्न है. राजधानी जयपुर का भी बुरा हाल है. वहीं टोंक जिले के 64 गावों को खाली करने का एलर्ट जारी किया गया है. आमतौर पर पानी के लिए तरसने वाले राज्य में पानी ने ही तबाही मचाई है कि घर-बार उजड़ रहे हैं. फसलें बर्बाद हो रही हैं, दूध से लेकर खाने पीने की चीजों तक की भारी किल्लत हो गई है.

Special Show on flood in Rajasthan

Advertisement
Advertisement