बनारस की राजनीति इन दिनों उफान पर है लेकिन बनारस के दिल में बसी गंगा को क्या इसका फायदा मिल पाएगा. ये गंगा राजनीति की दिशा भी तय करती है और मोक्ष भी दिलाती है लेकिन इसकी सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं. चुनावी मौसम में तो राजनेताओं ने इसकी सफाई के लिए बड़े बड़े वादे कर दिए लेकिन वो सारे वादे अमल में कब आते हैं ये देखना होगा.