scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीनगर में खामोशी से बढ़ती तबाही!

श्रीनगर में खामोशी से बढ़ती तबाही!

धरती की जन्नत की सूरत बिगड़ गई है. श्रीनगर में आया सैलाब तो गुजर गया लेकिन अब सैलाब के बाद की तबाही अपना दायरा बढ़ा रही है. बस्तियों में पानी भरा है, लोग मकानों में फंसे हैं. मजबूरी ये कि मकान छोड़ नहीं सकते. जिन मकानों में किसी तरह लोग अपना वक्त काट रहे हैं अब सीलन ने उनकी बुनियाद को कमजोर कर दिया है. देखिए ये खास कार्यक्रम.

Special Show on Kashmir flood 14th Sepyember 2014

Advertisement
Advertisement