मंगलवार को आठ स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग शहरों से रवाना हुई थीं उनमें ज्यादातर अपनी मंजिलों तक पहुंच चुकी हैं जबकि कुछ ट्रेनों का इंतजार है. अब से थोड़ी देर पहले अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंची. लॉकडाऊन के लंबे अंतराल के बाद 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. जिसकी शुरुआत कल आठ ट्रेनों हुई है. ट्रेनों पर मुसाफिरों को बिठाने से लेकर सफर तक खास इंतजाम किए गए हैं. इस स्पेशल सफर पर यात्रियों का क्या कहना है. आइये सुनाते हैं कुछ मुसाफिरों की जुबानी.
The special train was initiated to ease the interstate movement of people stuck in other states amid the lockdown. However, the New Delhi Railway Station stood witness to an amalgamation of emotions, disappointments, problems and ecstatic smiles.