scorecardresearch
 
Advertisement

180 KM की रफ्तार, स्लाइड‍िंग डोर, भारत में ऐसे चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें

180 KM की रफ्तार, स्लाइड‍िंग डोर, भारत में ऐसे चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने प्राइवेट कंपन‍ियों के सामने अपने रेलवे नेटवर्क पर हाईस्पीड प्राइवेट ट्रेनों को दौड़ाने के लिए इन शर्तों को रखा है. ये सभी शर्तें विश्वस्तरीय मानक माने जाते हैं. रेल मंत्रालय ने अपने इस मसौदे में मार्च 2023 से चरणबद्ध तरीके से 506 मार्गों पर चलाई जाने वाली प्राइवेट ट्रेनें के लिए प्रारूप और निर्देश को शामिल किया है.

Advertisement
Advertisement