चारो ओर से घेरती उन्मादी भीड़ और उसके बीच गुस्से में निकलने का रास्ता ढूंढता एक सांड. तमिलनाडु के त्रिचि में जलीकट्टू परंपरा के नाम पर फिर सांड से लड़ाई का हिंसक खेल खेला गया. जानवरों के साथ ज्यादती हुई ही, नब्बे से ज्यादा नौजवान घायल भी हो हुए.