scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: रफ्तार ने ली 4 राष्ट्रीय खि‍लाड़‍ियों की जान

10 मिनट 50 खबरें: रफ्तार ने ली 4 राष्ट्रीय खि‍लाड़‍ियों की जान

दिल्ली-पानीपत हाईवे के पास सिंघु बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा. खिलाड़ियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई. मौके पर 4 वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों की मौत.  हादसे में दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव भी शामिल. ये हादसा तड़के सुबह 4 बजे हुई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. स्विफ्ट कार अनियंत्रित होने के कारण ये हादसा हुआ. मृतकों में सभी वेटलिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी. बताया जा रहा है बर्थडे पार्टी मनाकर दिल्ली से करनाल की तरफ जा रहे थे सभी खिलाड़ी. कार में वेट लिफ्टिंग किट और शराब की  बोतलें बरामद. 

Advertisement
Advertisement