सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा. गुजरात में जहां 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए अपना गढ़ बचाने की चुनौती है वहीं हिमाचल में कांग्रेस की वीरभद्र सरकार की कुर्सी बचना इस बार मुश्किल नजर आ रहा है. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. निर्देश दिया गया है कि पर्यवेक्षण के आलावा किसी को भी काउंटिंग रूम में मोबाइल ले जाने की इजाजत न दी जाए.