दिल्ली का बेहद संवेदनशील विजय चौक पर सुबह 4 बजे के वक्त एक सफेद रंग की ऑडी स्पोर्टस कार आती और कार सवार विजय चौक पर फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी करने लगता है. कार विजय चौक पर चारों ओर तेज रफ्तार में कई बार स्टंट करती है. गंभीर सवाल ये है कि विजय चौक जैसी जगह जहां से थोड़ी दूर पर प्रधानमंत्री का कार्यालय है, कार सवार वहां स्टंट करता रहता है और वहां से गायब भी हो जाता है.
Vijay Chowk of Delhi which is one of the most sensitive area considering the security. Around 4 AM on Saturday a white coloured Audi sports car started to perform stunt on Vijay Chowk. Super fast car continues stunting and drifting on Vijay Chowk.